Shivangi Joshi Viral Dance Video: डेनिम आउटफिट में शिवांगी जोशी के किलर मूव्स ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Shivangi Joshi Viral Dance Video: शिवांगी जोशी का लेटेस्ट डांस वीडियो ‘Perfect’ गाने पर हुआ वायरल। डेनिम लुक और ग्रेसफुल मूव्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को किया दीवाना। देखें वायरल वीडियो की खास बातें।

Shivangi Joshi Viral Dance Video: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक बार फिर अपने शानदार डांस मूव्स को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह डेनिम आउटफिट में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के नए गाने ‘Perfect’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।

Shivangi Joshi Viral Dance Video में दिखा स्टाइलिश और एनर्जेटिक अवतार

शिवांगी ने इस वायरल डांस वीडियो में डेनिम टॉप और पैचवर्क डेनिम ट्राउज़र पहना है, जो उनके लुक को एक मॉडर्न और ट्रेंडी टच दे रहा है। साथ ही उनका हाफ-टाई हेयरस्टाइल और ग्रेसफुल एक्सप्रेशन्स वीडियो को और भी एंगेजिंग बना रहे हैं।

वीडियो में शिवांगी की एनर्जी और डांसिंग स्किल्स को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन मिला – “Perfect”। कुछ ही घंटों में वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।

also read: पवन कल्याण की ‘ओजी’ बनेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनर, करेगी…

गुरु रंधावा का गाना ‘Perfect’ भी हो रहा है ट्रेंड

यह डांस वीडियो फिल्म ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ के गाने ‘Perfect’ पर है। इस सॉन्ग को गुरु रंधावा ने लिखा और गाया है, जबकि रॉनी अजनाली और गिल मछराई ने म्यूजिक कम्पोज किया है। दिलमान की म्यूजिक मिक्सिंग ने ट्रैक को प्रोफेशनल टच दिया है, जिसकी वजह से यह गाना रील्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस ने शिवांगी को बताया डांसिंग क्वीन

शिवांगी जोशी के फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ अब उनके डांस मूव्स के भी दीवाने हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स उन्हें “डांसिंग डॉल”, “ग्रेसफुल क्वीन” और “परफेक्ट परफॉर्मर” कहकर पुकार रहे हैं। शिवांगी एक बार फिर साबित कर रही हैं कि वह एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांस और फैशन स्टाइल में भी किसी से कम नहीं हैं।

Exit mobile version