श्वेता तिवारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी, उनके खिलाफ दर्ज हुआ था केस

ब्रा और भगवान वाले बयान पर विवाद गहराने के बाद टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली है। बुधवार शाम को भोपाल में एक प्रमोशन इवेंट में उनके बयान पर विवाद गहराता जा रहा था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद उनके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली।

मीडिया को जारी बयान में श्वेता ने लिखा कि उनके बयान को गलत समझा गया। उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके बयान से अनजाने में लोगों को चोट पहुंची है। इसके लिए वे माफी मांगती हैं।

मेरी बातों को अलग तरीके से लिया गया
दरअसल, श्वेता तिवारी भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आई हैं। इसमें एक किरदार ब्रा फिटर का है जिसे सौरभराज जैन निभा रहे हैं। सौरभ इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इसके प्रमोशन के लिए जहानुमा पैलेस होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान मंच का संचालन करने वाले साहिल ने सौरभ से पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी पर श्वेता तिवारी ने हंसते हुए कह दिया कि सीरीज में भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं।

श्वेता के खिलाफ किया गया केस दर्ज
उनके बयान का वीडियो सामने आने के बाद भोपाल में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने श्वेता तिवारी की तस्वीरें जलाई थीं। साथ ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि वैधानिक प्रक्रिया को देखा जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई को लेकर निर्णय होगा। इसके कुछ घंटे के अंदर ही श्वेता के खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज किया गया था।

भावनाओं को आहत होने के लिए मांगी माफी
श्वेता ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने एक सहयोगी से यह बात कही थी जिसे गलत समझा गया। उन्होंने भगवान के संदर्भ में सौरभ राज जैन को रखते हुए यह बात कही थी। लोग किरदारों के नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं। मैंने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान केवल एक उदाहरण के रूप में यह बात कही थी। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं।

Exit mobile version