बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पति जहीर इकबाल का जन्मदिन साथ में मनाया। इस खास अवसर की झलक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
इस सेलिब्रेशन की वीडियो अभिनेत्री पूजा रूपारेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। वीडियो में सोनाक्षी अपने पिता और पति के बीच बैठकर उनके हाथ पकड़े हुए केक काटती नजर आ रही हैं। इस दौरान सोनाक्षी बेहद खुश और उत्साहित लग रही हैं।
वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूसरे को केक खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, परिवार की अन्य सदस्य, जैसे पूनम सिन्हा और दोस्त रमेश सिप्पी भी पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा 9 दिसंबर को और जहीर इकबाल 10 दिसंबर को जन्मदिन मनाते हैं। सोनाक्षी ने अपने पिता और पति को सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी थीं।
यह वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
