सोनू सूद का पुराना लव लेटर हुआ वायरल, बर्थडे पर याद आई कॉलेज की वो मधुर यादें

सोनू सूद के कॉलेज के दिनों का पुराना लव लेटर उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए कैसे उन्होंने सोनाली के लिए लिखा था ये खास नोट और उनकी प्रेम कहानी की दिलचस्प बातें।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद अपनी मदद के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आज यानी 30 जुलाई 2025 को सोनू सूद अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनके कॉलेज के दिनों का एक पुराना लव लेटर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2020 में शेयर किया था।

सोनू सूद का कॉलेज का प्रेम पत्र जो हुआ वायरल

यह खास नोट सोनू सूद ने कॉलेज के दिनों में लिखा था, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी सोनाली के नाम समर्पित किया था। इस नोट में उन्होंने इंग्लिश में लिखा है – “Dearest Sonali, साल आएंगे और साल जाएंगे, लेकिन हम तुमको न भूल पाएंगे क्योंकि… ये दिल है कि मानता नहीं।” इसके बाद उन्होंने लिखा, “तुम मेरी दुनिया हो।” इस नोट के जरिए सोनू ने अपनी सच्ची भावनाएं बयां की हैं।

नोट में छुपा है कॉलेज का प्यार

यह नोट दरअसल सोनू की डायरी का एक पन्ना लगता है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें खुलकर लिखी थीं। सोनू ने इस नोट को 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा था, “समय कैसे उड़ जाता है, ये नोट तब लिखा गया था जब सोशल मीडिया का दौर नहीं था।” यह यादें उन दिनों की हैं जब उनका और सोनाली का रिश्ता अभी नया-नया था।

also read:- सनी देओल ने फरहान अख्तर के साथ की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म…

सोनू सूद और सोनाली की प्रेम कहानी

सोनू और सोनाली की मुलाकात एमबीए के दौरान हुई थी। दोनों की शादी 1996 में हुई, और तब से ये जोड़ी साथ-साथ है। कॉलेज के वक्त लिखा गया यह लव लेटर आज उनकी गहरी और मजबूत बॉन्डिंग का साक्ष्य है।

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

सोनू सूद के जन्मदिन पर उनके फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और इस पुरानी याद को फिर से ताजा कर रहे हैं। इस नोट ने एक बार फिर दिखा दिया कि सच्चा प्यार वक्त के साथ और भी मजबूत होता है।

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version