Select Page

जल्द ही बनेगा अंतरिक्ष में दुनिया का पहला स्पेस फिल्म स्टूडियो, टॉम क्रूज करेंगे मूवी शूट

जल्द ही बनेगा अंतरिक्ष में दुनिया का पहला स्पेस फिल्म स्टूडियो, टॉम क्रूज करेंगे मूवी शूट

WhatsApp Image 2022 01 26 at 2.17.36 PM

दुनिया का पहला स्पेस फिल्म स्टूडियो जल्द ही अंतरिक्ष में बनने जा रहा है, जी हां स्पेस इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (SEE) अगले कुछ सालों में हमारे सामने बनकर तैयार होगा…
स्टूडियो का दावा है कि जीरो ग्रेविटी में दुनिया का पहला एंटरटेनमेंट और मल्टीपर्पज़ एरेना होने वाला है इसके साथ ही कंपनी हॉलीवुड के बहुचर्चित एक्टर टॉम क्रूज की आने वाली स्पेस मूवी का निर्माण भी कर रही है SEE ने जो योजना पेश की है उसके अंतर्गत स्पेस स्टेशन मॉड्यूल 2024 तक बनने की पूरी संभावना है इसके तहत अंतरिक्ष में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट एरिया के साथ-साथ एक कंटेंट स्टूडियो तैयार किया जा रहा है…
एक न्यूज़ एजेंसी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक SEE-1 नाम का यह मॉड्यूल कुछ ऐसे चुनिंदा प्रोड्यूसर्स, आर्टिस्टो और क्रिएटिव लोगों को होस्ट करने वाला है जो कि माइक्रोग्रैविटी इंवॉल्वमेंट और लो-ऑर्बिट में कंटेंट बनाने में रुचि रखते हैं
स्टूडियो द्वारा प्रोडक्शन, रिकॉर्डिंग, ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सर्विसेज ऑफर की जाएंगी। SEE खुद का कंटेंट और कार्यक्रम भी तैयार करना चाहता है जिससे अन्य थर्ड पार्टीज को उपलब्ध कराया जा सके।
स्टूडियो का निर्माण का कार्य AXIOM स्पेस कंपनी को दिया गया है जिस ने जनवरी 2020 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के कमर्शियल कंपोनेंट के निर्माण के लिए नासा (NASA) से मंजूरी हासिल की थी..
AXIOM स्पेस के प्रेसिडेंट और सीईओ माइकल सुफ्रेदिनी का कहना है कि AXIOM स्टेशन दुनिया का सबसे पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन है और इस स्टेशन में SEE नाम का डेडिकेटेड एंटरटेनमेंट वेन्यू होने से इस स्टेशन की उपयोगिता और ज्यादा बढ़ जाएगी इसके साथ ही नए स्पेस इकनोमिक के रास्ते भी खुलेंगे
एग्जाम के चीफ इंजीनियर डॉक्टर माइकल बैन ने कहा है कि SEE-1 को अंतरिक्ष के एनवायरमेंट का काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
SEE के COO रिचर्ड जॉनसन का कहना है कि साइंस फिक्शन फिल्मों ने दुनियाभर के लाखों लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित किया उन्होंने यह भी कहा कि स्पेस में अगली पीढ़ी का एंटरटेनमेंट वैन्यू बनने से बेहतरीन और नया कंटेंट तैयार करने के रास्ते खुल सकेंगे अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो साल 2024 तक अंतरिक्ष में शूटिंग की दिलचस्पी रखने वालों के लिए वह एक अलग स्टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023