Select Page

एयरटेल के इस प्लान में मिल रहा है 2.5 जीबी डाटा हर दिन, जाने कीमत व अन्य फायदे..

एयरटेल के इस प्लान में मिल रहा है 2.5 जीबी डाटा हर दिन, जाने कीमत व अन्य फायदे..

WhatsApp Image 2022 01 26 at 1.23.02 PMकोरोनावायरस महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया अपने घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर थी तो इंटरनेट ने हीं हमारी जिंदगी को बाहरी दुनिया से जोड़ कर रखा ऑनलाइन स्कूल हो, ऑफिस की मीटिंग या फिर घर के लिए शॉपिंग सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है… मौजूदा समय की जरूरतों को देखते हुए डाटा की जरूरत भी पहले से बढ़ चुकी है पहले 1.5 GB डाटा एक यूजर के लिए काफी माना जाता था लेकिन अब 2GB डाटा भी पूरा नहीं पड़ता, इंटरनेट यूजर्स के बीच डाटा की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अब सभी टेलीकॉम कंपनियां 2GB डाटा प्रतिदिन से अधिक वाले रिचार्ज प्लांस लेकर आ रहे हैं ।

हम बात कर रहे हैं एयरटेल कंपनी की जिसके एक रिचार्ज रिचार्ज प्लान में एयरटेल 2GB ही नहीं बल्कि 2.5 GB डाटा प्रतिदिन मुहैया करा रही है, एयरटेल के रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र ₹499 जो कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के 2GB डाटा प्लान से भी सस्ता है ₹500 से भी कम कीमत वाले एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान से ग्राहकों की अधिक से अधिक डाटा की जरूरत को पूरा करने की कोशिश की गई है। यह प्लान प्रतिदिन 2.5 gb डाटा का एक्सेस एयरटेल यूजर्स को प्रदान करता है

बात करें इस प्लान की वैलिडिटी की तो यह 28 दिन तक की ही है लेकिन अन्य सुविधाएं जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 मुफ्त s.m.s. जैसी सुविधाएं दी जा रही है,  2.5 GB डाटा और फ्री कॉलिंग के अलावा एयरटेल की इस प्लान में आपको Apollo 24|7 Circle, Free Hellotunes,  Free online courses, ₹100 cashback on FASTag व Wynk Music Free जैसे दूसरे बेनिफिट भी मिल रहे हैं

माना जा सकता है कि एयरटेल का यह प्लान हर तरह से अपने यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है जिसमें उन्हें मात्र ₹500 में बाकी दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा डाटा और कई दूसरे फायदे मिलते हैं

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023