ट्रेंडिंग

सर्वे : वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक, 13 वैश्विक नेताओं की सूची जारी

नई दिल्ली: अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लौकप्रियता सबसे अधिक पायी गई है। प्रधानमंत्री मोदी दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेटिंग 71 फीसदी है।

बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वैश्विक स्तर पर नेताओं की अप्रूवल रेटिंग और उनसे जुड़े विवादों को ट्रैक करता है और फिलहाल यह 13 देशों में काम कर रहा है।

सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71% है। 13 से 19 जनवरी के बीच कराए गए इस सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से काफी आगे हैं। पीएम मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता के ग्राफ में पीछे छोड़ दिया है। इस बार के सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति छठे नंबर पर और ब्रिटिश प्रधानमंत्री 13वे स्थान पर हैं।

रेटिंग देने वाली कम्पनी साल 2014 में अस्तित्व में आई थी। जिसके तहत एक वैश्विक तकनीकी प्लेटफॉर्म की स्थापना हुई थी। नाम रखा गया, ‘मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस’ यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर के चुनिंदा नेताओं के बारे अन्य देशों के लोगों से बात करके साप्ताहिक आधार पर उनकी लोकप्रियता आकलन करता है। अभी जो रेटिंग प्रकाशित हुई, वह 13 से 19 जनवरी 2022 को मिले फीडबैक पर आधारित है। बताते हैं कि इस प्लेटफॉर्म के साथ 100 देशों के लगभग 10 करोड़ लोग जुड़े हैं। इनमें से लगभग 1.5 करोड़ लोगों की राय हर हफ्ते चुनिंदा वैश्विक नेताओं के बारे में मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि एजेंसी कुछ तय मानकों के आधार पर ही रेटिंग प्रदान करती है।एजेंसी ने एक सवाल के तहत लोगों से पूछा गया था कि क्या उनका देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है? इसमें हिस्सा लेने वाले 71 फीसदी लोगों का मानना है कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, जबकि 30 फीसदी लोगों का कहना है कि देश सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है।

बता दें कि मई-2020 में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सूची में 84% की रेटिंग मिली थी। हालांकि मई-2021 में इसमें गिरावट आई थी, तब उनकी रेटिंग 63% के करीब थी।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks