
“पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने विवादों के बावजूद रिलीज से पहले 150 करोड़ का प्री-रिलीज बिजनेस कर नया रिकॉर्ड बनाया। जानिए थिएटर और ओटीटी डील की डिटेल्स।”
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां एक ओर फिल्म को लेकर विवाद खड़े हो चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ पवन कल्याण के लिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से पहले ही लॉटरी साबित हो रही है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ रुपए का धुआंधार बिजनेस कर लिया है।
थिएटर राइट्स से रिकॉर्डतोड़ कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के थिएटर राइट्स तेलुगु राज्यों में ही 150 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। यह आंकड़ा पवन कल्याण की पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस डील के साथ ‘हरि हर वीरा मल्लू’ उनके करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।
ओटीटी राइट्स का भी बड़ा सौदा
‘हरि हर वीरा मल्लू’ के डिजिटल राइट्स भी पहले ही प्राइम वीडियो को बेचे जा चुके हैं। शुरुआत में यह डील 75 करोड़ रुपए में हुई थी, लेकिन फिल्म की बार-बार टली रिलीज के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस डील को 10 करोड़ रुपए घटाकर 65 करोड़ में फाइनल किया। इसके बावजूद फिल्म के कुल प्री-रिलीज बिजनेस ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
also read:- पांड्या स्टोर फेम पल्लवी राव ने शादी के 22 साल बाद पति…
किस विवाद में फंसी थी पवन कल्याण की फिल्म?
‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर बहुजन समाज के कुछ संगठनों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने इसे समाज के खिलाफ बताते हुए विरोध प्रदर्शन किए और रिलीज रोकने की मांग की। हालांकि, निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पावर स्टार की राजनीति के बाद पहली फिल्म
गौरतलब है कि पवन कल्याण फिलहाल आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं और ‘हरि हर वीरा मल्लू’ उनके इस नए राजनीतिक पद के बाद पहली फिल्म है। ऐसे में उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। फिल्म 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
‘हरि हर वीरा मल्लू’ का निर्देशन किया है एएम ज्योति कृष्णा ने। पवन कल्याण की फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है जिसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल (औरंगज़ेब के रोल में), निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, और सत्यराज जैसे नामी कलाकार नजर आएंगे।
More English News: http://newz24india.in