मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी का हालचाल जाना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया और वहां भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से मोहन भुलानी की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
also read: Uttarakhand Regularization Update: 4 दिसंबर 2008 तक के…
इस दौरान उन्होंने पत्रकार के परिवार से भी भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया तथा राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मोहन भुलानी के उपचार में कोई कमी न आने पाए और उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए।
पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर अपर सचिव बंशीधर तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल प्रशासन एवं पत्रकारगण भी मौजूद रहे।
For English News: http://newzindia.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



