Chaitra Month 2025: चैत्र मास में अप्रैल में आने वाले प्रमुख व्रत और त्यौहारों को याद रखें

Chaitra Month 2025: साल 2025 में चैत्र माह की शुरूआत मार्च के महीने में हो चुकी है। मार्च और अप्रैल में प्रमुख व्रत होंगे। आप इस पवित्र माह के व्रत और त्यौहारों को जानते हैं।
Chaitra Month 2025: हिंदू पंचांग में चैत्र माह को प्रथम माह माना जाता है। इस माह का बहुत महत्व है। इस महीने से नव वर्ष की शुरूआत होती है। इस महीने में पड़ने वाले व्रत और त्यौहार भी महत्वपूर्ण हैं। बहुत से धार्मिक कार्य और महत्वपूर्ण व्रत- त्यौहार इस माह में होते हैं।
चैत्र माह का महत्त्व
हिंदू नववर्ष को सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू किया गया था। यह शुभता और नए शुरूआत का प्रतीक है।
चैत्र मास के प्रमुख व्रत और त्यौहार
चैत्र नवरात्रि
नवरात्रि चैत्र महीने में मनाई जाती है। यह मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा करता है। नवरात्रि इस वर्ष 30 मार्च, रविवार से शुरू होगी। चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल को समाप्त होगी।
मत्स्य जयंती
मत्स्य अवतार भगवान विष्णु का पहला अवतार चैत्र मास में हुआ था। इस दिन को मत्स्य जयंती कहा जाता है। यह जयंती चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। साल 2025 में यह तिथि 31 मार्च 2025 सोमवार को पड़ेगी।
गणगौर
हिंदू पंचांग में चैत्र माह शुक्ल पक्ष तृतीया को गणगौर कहते हैं। इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ के लिए विवाहित और अविवाहित स्त्रियां व्रत रखती हैं। साल 2025 में यह व्रत 31 मार्च को रखा जाता है।
राम नवमी
राम नवमी का पर्व चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को श्री राम जन्मोत्सव भी कहा जाता है।
कामदा एकादशी
कामदा एकादशी चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। 2025 में 8 अप्रैल, मंगलवार होगा।
हनुमान जयंती
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. साल 2025 में हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रही है. इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इसी दिन चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि भी होगी.