
Rajasthan News: शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु 40 बिंदुओं पर आधारित चार स्तंभीय योजना
Rajasthan News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना से प्रेरित राज्य सरकार की एक फ्लैगशिप योजना ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ की प्रगति की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने की। श्री कुणाल ने कहा कि यह अभियान शिक्षा की गुणवत्ता के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक दृढ़ और समन्वित प्रयास है। योजना के अंतर्गत चार प्रमुख घटक- विद्यालय, विद्यार्थी, शिक्षक एवं शैक्षणिक परिणाम निर्धारित किए गए हैं, जिन पर आधारित कुल 40 बिंदुओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई है।
बैठक में दो प्रमुख घटकों पर विस्तृत चर्चा हुई, अन्य घटकों पर आगामी बैठकों में मंथन किया जाएगा। श्री कुणाल ने अभियान की प्रगति में गति लाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। शिक्षा सचिव ने अभियान से संबंधित कार्यों की क्रियान्विति नोडल अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए जाने पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एनआईसी, आरएससीईआरटी, समसा एवं निदेशालय के बीच समान सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, निदेशक आरएससीईआरटी, निदेशक आरसीटीबी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. ओमप्रभा सहित विभागीय उपायुक्तगण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।