
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर शहर के लड्डू ख्वास की बगीची में तालाब निर्माण के कार्य व जल संरक्षण हेतु भूरा सिद्ध मंदिर के आस-पास के क्षेत्र का अवलोकन किया।
मंत्री संजय शर्मा ने नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री का विशेष ध्यान रखे तथा कार्य को समयबद्ध रूप में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इसे प्रकृति के अनुरूप सुंदर स्वरूप देकर पाथ-वे बनवाए, अधिक से अधिक पौधारोपण करावे, सोलर लाइट लगवाए तथा जल संरक्षण कार्यों के साथ लोगों के घूमने की रमणिक जगह के रूप में विकसित करावें। उन्होंने भूरा सिद्ध मंदिर के पीछे वर्षा जल को संरक्षित करने हेतु एनीकेट बनाने के प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश। संजय शर्मा ने निर्देश दिये कि यूआईटी व नगर निगम शहर में जल संरक्षण हेतु आमजन को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने के लिए प्रेरित करें।
अलवर शहर की पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु प्रयास जारी
संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेयजल समस्या के तत्कालीन समाधान हेतु कंटीजेंसी फण्ड में वृद्वि की है। साथ ही शहर में नई बोरिंग कराने की स्वीकृति भी दी है जिनको चालू करने के कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने दोनों बजटों में अलवर जिले की पेयजल समस्या के समाधान हेतु विभिन्न सौगातें दी है जिनमें सिलीसेढ से टयूबवैल व पाईप लाईन के माध्यम से अलवर शहर को पेयजल उपलब्ध कराना, शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जल प्रदाय सुविधा विकसित कराने, भाखेडा-अलवर एनीकट का निर्माण / मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार कार्य, नटनी का बारां वियर से जससमंद बांध-अलवर तक निर्मित नहर का उन्नयन, डूंगरी बांध से अलवर रिजर्ववायर का निर्माण जैसी घोषणाएं शामिल हैं। राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर उतारने के कार्य के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे अलवर जिले की पेयजल समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
संजय शर्मा ने पोलिटेक्निक कॉलेज स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाये।