यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ने जनता को सराहा,बोली “फक्र है अपने लोगों के बीच हूं”।

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अभी तक जारी है।यूक्रेन देश के ज़्यादातर नागरिक अपने घर को छोड़कर दूसरे देशों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ यूक्रेन देश के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने इस जंग के पहले दिन से ही अपने देश को छोड़ने से इनकार कर दिया है । राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने भी अपने पति के साथ देते ह यूक्रेन में रहने का फैसला किया है। ओलेना जेलेंस्का लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से बात कर उनके हाल लेने और उन तक मदद पहुँचने का कम रही हैं। इसी कड़ी में अब यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना ने अपने पति के समर्थन में एक बेहद इमोशनल पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की पोस्ट पर लिखा कि “मेरे प्यारे यूक्रेन वासियो मैं आज आप सभी को सड़कों पर,टीवी पर, और इंटरनेट पर देख रही हूं। मैं आपके सभी पोस्ट और वीडियो भी देख रही हूं और मुझे इस पर गर्व है कि मैं आपके साथ अपने इस महान देश की धरती पर रह हूं। मुझे इस बात का नाज़ है कि मैं अपने पति और अपने देश की जाबाज़ जनता के बीच में हूं ”| वही अपनी दूसरी इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट में उन्होंने एक मासूम बच्चे की फोटो शेयर की। बच्चे की तस्वीर पे ओलेना ने लिखा कि ‘यह मासूम बच्चा कीव शहर के एक बम शेल्टर में पैदा हुआ था। इसे इन परिस्थितियों से विपरीत एक शांति के माहौल में इसका जन्म होना चाहिए था। बच्चों को यह देखना चाहिए कि हम सेना से है और सेना हम से हैं। ये बच्चे जो आज बम शेल्टर में पैदा हुए हैं, इन्होंने अपने जीवन का बचाव खुद किया है।

यूक्रेन पर रूस की सेना के हमले के बाद से कई लोगों की जान गई हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की , बेबस से नजर आ रहे हैं और उनके देश की सेना रूसी सेना का डटकर मुकाबला भी कर रही हैं। वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वे अंतिम सांस तक रुस की सेनाओं का मुकाबला करेंगे। प्रेसिडेंट जेलेंस्की के लगातार वीडियो सोशल मीडिया पे सामने आ रहे हैं। हाल ही में जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश सामने आया था , जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों का ज़िक्र करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे थे । जेलेंस्की ने बताया कि रूस के निशाने पर पहले मैं हूं और दूसरे मेरा परिवार है।

Exit mobile version