‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है’, मशहूर गायिका ने फेसबुक पोस्ट कर सबको चौकाया

बॉलीवुड की आपनी मीठी आवाज़ के लिए मशहूर और फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) का लोकप्रिय गाना ‘पिंगा’ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली गायिका वैशाली माडे ( Vaishali Mhade ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, गायिका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फ़ेसबुक ( Vaishali Bhaisane Facebook ) के जरिए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ कुछ लोग साजिशें कर रहे हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो इसपोस्टके ज़रिए अपनी हत्या होने की आशंका का डर भी जाहिर किया है।
दरअसल गायिका द्वारा बड़े ही शॉर्ट फेसबुक पोस्ट में कई चीजों को एक साथ सामने रख दिया गया है, उन्होंने अपने इस पोस्ट में ना सिर्फ अपने खिलाफ हत्या की साजिश होने की बात कही है, बल्कि उन्होंने ये भी बताया है कि वो अच्छे से जानती हैं ये कौन लोग हैं जो उनकी हत्या की साज़िश कर रहे हैं।
अपने इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है की वह अगले 2 दिन बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के ज़रिए उन साजिशों को करने वाले लोगों को एक्सपोज कर देगी, इसके साथ ही उन्होंने इस बुरे वक्त में अपने फैंस से उन्हें समर्थन देने की प्रार्थना भी की है।
अपने फेसबुक पर लिखे इस गंभीर पोस्ट के ज़रिए उन्होने कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा किया है की उनकी जान खतरे में है, और उन्होंने अपने खिलाफ हत्या की साजिश होने का दावा किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘कुछ लोग मेरी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। यहां मेरे हत्या की साजिश रची जा रही है। मैं दो दिन बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करूंगी और तभी इन लोगों को एक्सपोज करूंगी । आज मैं आप सभी का समर्थन चाहती हूं।’
आपको बता दें कि वैशाली माडे मराठी इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर हैं और कुछ हद तक राजनिति से भी जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अचानक से उनका इस तरह का पोस्ट करना सभी को हैरान कर देने वाला है। बताया जा रहा है उन्होंने इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस शिकायत का जिक्र नहीं किया है और ना ही उनके क्षेत्र के पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान आया है।
अगर बात करे मशहूर सिंगर वैशाली माडे के करियर की तो इन्होंने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘पिंगा’ गाना गाया था जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था।

Exit mobile version