ट्रेंडिंग

इस बार पहले की तरह चलेगा संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण, इस दिन से होगा शुरू

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण इस बार सामान्य रूप से चलेगा। कोरोना महामारी से निकलने के बाद यह पहला मौका है, जब बैठकें सामान्य रूप से चलेंगी। आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दोनों सदनों की सभी दीर्घाओं का उपयोग पहले की तरह से किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संयुक्त बैठक में दोनों सदनों की बैठकों के बंदोबस्त पर विशेष चर्चा हुई।

इस बैठक में दोनों सदनों के महासचिवों ने देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लगभग समाप्ति की ओर बढ़ने और टीकाकरण के व्यापक कवरेज के संदर्भ में विशेष तौर पर विचार- विमर्श किया गया।

 

संसद के दोनों सदनों के पिछले कई सत्रों में कोरोना के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी थी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल के चलते संसद के दोनों सदनों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया। इन बैठकों में सदस्यों को दोनों सदनों का संचालन विशेष तौर पर वीडियो के मार्फत भी किया गया। कुछ सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर सीट दी गई था। इस बार संसद के दोनों सदन कोरोना पूर्व की हालत में चलाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks