Amazon की बॉस रही ये यूक्रेनियन सांसद, आज रूस से जंग लड़ने को है तैयार

यूक्रेन और रूस की जंग जारी अभी भी है। और आज इसे तीसरा दिन हो चुका है इसे देखते हुए यूक्रेन के कई नागरिको और नेता भी हथियार उठा चुके हैं। इस बीच यूक्रेन की एक 36 वर्षीय महिला सांसद कीरा रूडिक की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में कीरा बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं।

आपको बता दे की सांसद कीरा रूडिक पूर्व में अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (AMAZON) की कंपनी रिंग मे बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कार्य कर चुकी हैं। कंपनी रिंग स्मार्ट होम और घर की सिक्योरिटी से जुड़े प्रोडक्टस बनाती है।

सांसद कीरा रूडिक ने हथियार थामें अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से खुद ट्वीट किया कि “मैं कलाश्निकोव (राइफल) का इस्तेमाल करना अच्छे से जानती हूं और हमारे देश यूक्रेन के पुरुषों की तरह ही हमारी महिलाएं भी देश की रक्षा करने में ज़रा भी पीछे नहीं हटेंगी।”

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के कई इलाकों में पहुंच चुकी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की खुद ही सेना का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं। अपने राष्ट्रपति को यूं जंग में देख यूक्रेन के कई नागरिकों ने भी हथियार उठाकर रूसी सेना से मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार से ही यहां के नागरिक व नेता यूक्रेनी सेना के साथ मिलकर रूसी आर्मी का जमकर मुकाबला कर रहे हैं।

शुक्रवार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने अपना एक वीडियो जारी किया। जिसमे उन्होंने ये कहा कि, ‘हम यहीं हैं। हम कीव में हैं। हम अपने देश यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं, और हम आखिरी सांस तक हथियार नही डालेंगे। इससे पहले एक दूसरे वीडियो में उन्होंने लोगो को अपना दर्द जाहिर करते हुए बताया था कि, “मैं यूक्रेन में हूं यहां मेरा परिवार भी यूक्रेन में हैं, मेरे बच्चे भी यहां यूक्रेन में हैं और वे गद्दार नहीं हैं। हम सभी गद्दार नहीं है, वे यूक्रेन के मूल नागरिक हैं। हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहला टारगेट मैं हूं और उसके बाद मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है।’

Exit mobile version