भारतीय सेना में नहीं मिली जगह तो तमिलनाडु का ये युवा यूक्रेनी सेना में हुआ शामिल

तमिलनाडु का एक 21 वर्षीय युवक जिसने भारतीय सेना ने दो बार सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दी लेकिन मैं उसमें पास नहीं हो पाया, इस युवक ने रोज के खिलाफ जंग के लिए यूक्रेन की सेना को ज्वाइन कर लिया है।
सैनिकेश रविचंद्रन मात्र 21 साल के हैं और वह तमिलनाडु के कोयंबटूर का रहने वाला है उसने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना को ज्वाइन किया है उधर भारतीय अधिकारियों ने भी कोयंबटूर में रविचंद्रन के माता-पिता से पूछताछ की और इस दौरान में पता चला रहा है युवक पहले भी भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दो बार परीक्षा दे चुका है।
सैनिकेश 2018 में खेल गया था और उसने खारकीव मैं नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था और उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था लेकिन रूस से युद्ध के समय घरवालों का युवक से संपर्क टूट गया लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से दोबारा संपर्क हो पाया और उनके बेटे ने अपने माता पिता को यूक्रेन की सेना में शामिल होने की जानकारी दी।
दरअसल रूस के खिलाफ इस युद्ध में यूक्रेन दुनिया के कई देशों का समर्थन मिल रहा है और ऐसे में यूक्रेन ने एक नई यूनिट इंटरनेशनल लिज़न बनाने का ऐलान किया था इसमें खास बात यह है कि और उसका सामना करने के लिए आने देशों के लोग भी शामिल होते दिखाई दे रहे हैं वही यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमें लगातार विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं जो रूस संयुक्त करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : महिला दिवस के खास मौके पर दिल्ली के इस थाने को बनाया गया महिला पुलिस थाना
बताया जा रहा है कि यूक्रेन कि सेना की नई यूनिट में कई देशों के युवक शामिल हुए हैं और सेना के मुताबिक इस यूनिट में अमेरिका यूके स्वीडन मैक्सिको लिथुआनिया और यहां तक कि भारत के युवक भी शामिल है।

Exit mobile version