यूक्रेन में हजारों लोग अंडरग्राउंड शेल्टर में रात गुजारने को मजबूर, खाने पीने की हो रही कमी

यूक्रेन पर पुरुष को हमला किए हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है और आज इस हमले का दूसरा दिन है। गुरुवार को यूक्रेन में जगह-जगह रूस ने करीब दो सौ से ज्यादा हमले किए थे और इन हमलों से सभी इलाकों में लोगों के बीच दहशत देखी गई। लाखों लोगों ने दिन और रात मेट्रो स्टेशन, सब-वे और अंडरग्राउंड स्टेशनों में गुजारी, इसके साथ ही कई जगह लोगों को जरूरी सामान की किल्लत भी देखी गई।
यूक्रेन के खार्कीव शहर में लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर हुई है जहां रूस के हमले के डर से हजारों लोग सबवे में रात गुजार रहे हैं वही डोनेस्ट्क में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं कई परिवार अपने बच्चों के साथ अंडरग्राउंड शहरों में रहने चले गए। इनके चेहरों पर घबराहट और बेचैनी को साफ दिखा जा सकता है। वही यूक्रेन के कई इलाकों में लोग अपनी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करने के लिए चर्च में शरण लेते हुए दिखे।
बात करें यूक्रेन की राजधानी कीव की तो हमले के वक्त लोग सब-वे में चले गए और यही इन्होंने पूरा दिन और रात भी गुजारी है। कीव की सड़कें गुरुवार की रात को सोनी रहे हालात कर्फ्यू जैसे ही लग रहे थे और सरकार ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के आदेश दिए हैं।
वही रूस के हम लोग से अब यूक्रेन नागरिकों को भी काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है इसमें से कई लोग घायल भी दिख बताए जा रहे हैं।
रूसी फौज द्वारा यूक्रेन डिफेंस मिनिस्ट्री के डिविजन ऑफिस को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है, जिसमें कुछ डाक्यूमेंट्स को भी सेना द्वारा जला दिये गये, वही यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने खर्कीव में एक रूसी सैनिक को मार गिराया है और यूक्रेन का एक एयरक्राफ्ट कीव के नजदीक क्रश नजर आया।
वहीं जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भी रूसी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने के लिए अपील की जा रही है। लोग पोस्टर्स और हैंडमेड आर्ट क्राफ्ट के जरिए यूक्रेन पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं जिसमें पुतिन को हत्यारा बताने वाले जैसे पोस्टर्स भी शामिल है

Exit mobile version