‘तू बाप है क्या?’ सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर कसा तंज, बेटे यश के करियर का किया खुलासा

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर पर तोड़ी चुप्पी और बताया कि बेटे यश के करियर में गोविंदा की कोई मदद नहीं हुई।

अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे यश गोविंदा के करियर और पति के कथित अफेयर को लेकर खुलकर बात की।

सुनीता आहूजा ने स्पष्ट किया कि उनके बेटे यश ने बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में ‘ढिशूम’ और ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्टिंग की शुरुआत की है। इस पूरे सफर में गोविंदा ने यश की मदद नहीं की। सुनीता का कहना है कि यश ने भी कभी अपने पिता से मदद नहीं मांगी। उन्होंने प्रोमो में कहा, “गोविंदा के बेटा होने के नाते उसने कभी कहा, ‘आप मेरी मदद करो।’ और गोविंदा ने भी मदद नहीं की। मैंने उसके मुंह पर बोला, ‘तू बाप है क्या है?’”

इसके अलावा सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं। लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम्हें टीना की शादी करने की जरूरत है। यश के करियर को देखना चाहिए।” प्रोमो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा, “मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी। मैं नेपाल की हूं; खुकुरी निकाल दूंगी ना, तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा, अभी भी।”

also read:- तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ ने बनाया यूट्यूब रिकॉर्ड, फैन्स को कहा धन्यवाद

सुनीता आहूजा के इस बयान ने फैंस के बीच नया तहलका मचा दिया है। उनका कहना है कि यश अपने दम पर करियर बना रहे हैं और उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है।

फैंस के लिए यह खुलासा दिलचस्प है क्योंकि गोविंदा की लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान है, लेकिन सुनीता ने साफ किया कि बेटे का सफर पूरी तरह यश की मेहनत और मेहनती टीम की वजह से ही संभव हुआ।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version