Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान मुंबई पहुंची

Ukraine-Russia Conflict:  यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान मुंबई पहुंची। विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हवाई अड्डा पर मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( Union Minister Piyush Goyalने कहा कि जब से ये संकट शुरू हुआ, प्रधानमंत्री चिंता में थे कि कैसे हमारे बच्चे, हमारे नागरिक सुरक्षित भारत लौट सकें। रूट बनाए गए, आस-पास के देशों के साथ संपर्क किया गया, हेल्पलाइन एक्टिव की गई। संतोष की बात है कि आज हमारे 219 बच्चे भारत पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस कार्यक्रम को मॉनिटर कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( Union Minister Piyush Goyal ) ने कहा कि दूसरा बैच भी जल्द दिल्ली पहुंच जाएगा। अब लगातार प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सभी को वापस लाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस कार्यक्रम को मॉनिटर कर रहे हैं. यूक्रेन से लौटे MBBS के एक छात्र का बताया, “मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि हमें हमारे देश वापस जरूर लाया जाएगा। वहां थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं।” वहीं, मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि यूक्रेन से हमारे देश के बच्चे वापस आ रहे हैं जिसमें कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों के लिए मुंबई महानगर पालिका की ओर से सभी सेवाएं फ्री होंगी और उन्हें उनके घर तक हम पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र से भी लगभग 200 से ज्यादा बच्चे हैं.

बच्चों के आने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी

रांची के नियंत्रण कक्ष प्रमुख जॉनसन टोपनो ने कहा कि अभी तक हमारे पास लगभग 70-80 कॉल आ चुके हैं जिसमें ज्यादातर छात्र हैं। वहां पर स्थिति काफी भयावह है। हमने 60 से ज्यादा बच्चों को ट्रेस कियाहै और संख्या लगातार बढ़ रही है। हम लगातार काम कर रहे हैं और बच्चों के आने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.

Exit mobile version