भारत

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में जिन्ना, मेनन के बाद अब अलापा गया पाकिस्तान का राग

लखनऊ: भारत में शायद कोई ऐसा चुनाव होगा जो जिन्ना, पाकिस्तान के बिना सम्भव हुआ हो। अखिलेश के जिन्ना प्रेम को देखते हुए आज संबित पात्रा ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी जिन्ना समर्थक है। एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है।

क्या कहा अखिलेश यादव ने ?

अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं’ है हमारा असली दुश्मन चीन है। अखिलेश ने बताया पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है लेकिन भाजपा केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को निशाना बनाती है।

अखिलेश यादव ने गलवान मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, हम देख रहे हैं कि चीन गलवान में क्या कर रहा है, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही। हमारे कारोबार पर अतिक्रमण कर रहा है। भारत सरकार को इस पर सोचना चाहिए और विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए। आगे अखिलेश ने कहा, निवेश के मोर्चे पर हम चीन के साथ कारोबार को मजबूर हैं। यह एक मुश्किल स्थिति है जहां हमें अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ व्यापार करना पड़ रहा है अब हमें अपनी इंडस्ट्री को मजबूत करना होगा।

संबित पात्रा ने अखिलेश पर बोला हमला

अखिलेश यादव के इस इंटरव्यू को निशाना बनाते हुए, संबित पात्रा ने कहा, ये वही अखिलेश हैं जिन्होंने आतंकवादियों के लिए कोर्ट तक में गुहार लगाया था, उनको छुड़वाने की सभी प्रक्रिया पूरी की थी। शुक्र है कि न्याय प्रक्रिया ने उस पर रोक लगाई। आगे संबित पात्रा ने कहा, अखिलेश हार की हताशा में अखिलेश जी आज ओपीनियन पोल पर बरस रहे है।मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 मार्च को अखिलेश जी अपनी हार का दोषारोपण EVM पर करेंगे।

पात्रा ने कहा, समाजवादी पार्टी जिस प्रकार गुंडों माफियाओं तथा अपराधियों को टिकट दे रही है उस हिसाब से तो अच्छा है की आज कसाब और याक़ूब मेमन को फांसी हो गई है वर्ना अखिलेश जी का बस चलता तो याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते! जिसे जिन्ना से हो प्यार,वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार!अखिलेश जी ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है, भाजपा वोटों के खातिर पाकिस्तान को दुश्मन मानती है।अखिलेश जी क्या भारत का दुश्मन आपका दुश्मन नहीं है? पाकिस्तान के प्रति इतना प्रेम क्यों?

आगे संबित पात्रा ने कहा, उत्तर प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे के बीच में चुनाव है – भाजपा के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे तथा..सपा के गुंडागर्दी एक्सप्रेस-वे, माफिया एक्सप्रेस-वे, आतंकी एक्सप्रेस-वे।मैं सीना ठोक के कहता हूं कि अगर अखिलेश का बस चलता तो याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते।

पात्रा ने कहा कि आज भाजपा अखिलेश यादव को चैलेंज करती है कि वो अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करें। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है। पात्रा ने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि आगामी 10 मार्च की शाम को वो ईवीएम पर बरसेंगे। अखिलेश यादव के केवल गुंडई से मतलब है।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks