UP Assembly Election:भाजपा ने 91 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की,प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप को बनाया प्रत्याशी

UP Assembly Election: सूबे में 7 चरणों के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा मुख्यालय से जारी की गई इस तीसरी सूची में 91 प्रत्याशियों के नाम हैं।

बीजेपी ने आज पांचवे फेज के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।अब तक 295 प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। नई लिस्ट में 13 मंत्री हैं।इस लिस्ट में 9 महिला प्रत्याशी हैं। महिलाओं में 4 ब्राह्मण, 4 SC और 1 ठाकुर वर्ग से हैं।

समाजवादी पार्टी के बाद भाजपा ने भी प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रत्याशी उतार दिया है। सिंधुजा मिश्रा यहां पर राजा भैया को चुनौती देंगी। पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच के बहराइच सदर से प्रत्याशी बनाया गया है। देवरिया से पूर्व पत्रकार और सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है‌। सिकंदरपुर से संजय यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए प्रियंका गांधी के सलाहकार टीम के सदस्य और पूर्व सांसद राकेश सचान को भोगनीपुर से टिकट दिया गया है। वहीं अयोध्या से वेदप्रकाश गुप्ता, गोंडा से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को टिकट दिया गया है। वहीं, बहराइच में कैसरगंज सीट से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के बेटे गौरव वर्मा को उतारा गया है।

बता दें कि अपना दल और निषाद पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे की अधिकांश सीटों पर सहमति बन गई है। कुछ सीटों पर अभी पेच फंसा है, क्योंकि वहां पर उम्मीदवार और जातीय समीकरणों को भी देखा जा रहा है। ऐसे में यह भी संभव है कि एक-दूसरे दल के उम्मीदवार, एक-दूसरे दल के चुनाव चिन्ह पर उतरें। ऐसे में सीटों को अंतिम रूप देने में कुछ देरी हो सकती है, क्योंकि इसमें चौथे और उसके बाद के चरण की सीटें हैं।

Exit mobile version