सीएम योगी ने लखनऊ से दिल्ली तक संदेश यात्रा के दौरान धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा किया। छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग, धर्म परिवर्तन की दर तय करने और राष्ट्रविरोधी साजिश रचने के आरोप। जानें पूरी खबर।
धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व पर लखनऊ से दिल्ली तक निकाली जा रही संदेश यात्रा का स्वागत करते हुए धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट को देश के खिलाफ साजिश करार देते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है।
लखनऊ से दिल्ली तक संदेश यात्रा की शुरुआत
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर शनिवार को लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिंडोला से संदेश यात्रा की शुरुआत हुई। यह यात्रा कानपुर, इटावा और आगरा होते हुए दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा, चांदनी चौक तक पहुंचेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और इसे दिल्ली के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान शबद कीर्तन, कथा विचार और गुरु लंगर का आयोजन भी हुआ।
श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/RTjWv7cpGA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 12, 2025
छांगुर बाबा मामले में हुआ बड़ा खुलासा
सीएम योगी ने बलरामपुर में हुए धर्मांतरण प्रकरण पर कहा कि छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ गहन जांच शुरू की गई है। अब तक की जांच में सामने आया है कि वह लोगों का भय और लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था। इतना ही नहीं, उसके पास विदेशी फंडिंग के प्रमाण भी मिले हैं और उसके करीब 40 बैंक खातों में ₹100 करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया है।
Also Read: https://newz24india.com/up-panchayat-election-2026-pichda-varg-aayog-arakshan-update/
‘देश के स्वरूप को बदलने की हो रही कोशिश’
सीएम ने कहा कि इस प्रकार के षड्यंत्र देश की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना को कमजोर करने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा, “हम ऐसी राष्ट्रविरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रहे हैं और आप सभी से भी अपील करता हूं कि सजग रहें और समाज को ऐसे दुश्मनों से सुरक्षित रखें।”
For More English News: http://newz24india.in