UP Election 2022: शाम छह बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान दर्ज, देखें कहां कितनी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. आज यानी गुरुवार को शाम छह बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी. मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी तरह की हिंसात्मक खबर सामने नहीं आई है. चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि पहले चरण में शाम 6 तक 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि अभी आंकड़ों का कलेक्शन जारी है. चुनाव आयोग ने कहा कि ये अनुमानित आंकड़े हैं. क्योंकि बूथों का डेटा शामिल करने में समय लगता है.

 Karnataka Hijab Controversy: हाई कोर्ट ने छात्रों से मामला सुलझने तक हिजाब ना पहनने को कहा

चुनाव आयोग के अनुसार-

 UP Election: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 9वीं सूची की जारी, जानें CM योगी के सामने किसको दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है. जबकि कुल सात चरणों में मतदान पूर्ण कराया जाना है. पहले चरण की अगर बात करें तो इस फेज में 58 सीटों पर मतदान किया गया. चुनाव के पहले चरण में कुल 634 उम्मीदवार अलग—अलग राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ रहे थे. कुल उम्मीदवारों में से 73 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही 11 जिलों के 10,853 पोलिंग स्टेशन के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ वोटर्स ने (1.04 करोड़ महिलाओं सहित) अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Exit mobile version