Select Page

UP Election 2022 : BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्‍ट, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

UP Election 2022 : BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्‍ट, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बहुजन समाज पार्टी ने आज यानी रविवार को 8 उम्मीदवारों की और लिस्ट जारी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस लिस्ट में चुनाव के चौथे चरण की बची हुई ​सीटों के साथ ही बदले गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इस दौरान मायावती ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की तीनों सीटों पर उम्मीदवार को घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में पीलीभीत के 5 उम्मीदवार, सीतापुर और उन्‍नाव के 2-2 और हरदोई का एक प्रत्याशी शामिल है.

 UP Assembly Election 2022: ​अखिलेश यादव ने क्यों उठाई थी ओपिनियन पोल पर बैन की मांग? जानें यहां

इस लिस्‍ट में अपने दो उम्मीदवार भी बदले

उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीलीभीत शहर सीट से मुस्ताक अहमद, बरखेड़ा सीट पर मोहन स्वरूप वर्मा और पूरनपुर सीट पर अशोक कुमार राजा को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने सीतापुर की सेवटा सीट से आशीष प्रताप सिंह और सिधौली सीट से पुष्पेंद्र कुमार पर दांव लगाया है. इसके अलावा हरदोई विधानसभा सीट पर शोभित पाठक बसपा के प्रत्याशी होंगे. आपको बता दें कि बसपा ने इस लिस्‍ट में अपने दो उम्मीदवार भी बदले हैं. इसके तहत बसपा ने उन्नाव की मोहान सीट पर सेवक लाल रावत प्रत्याशी बनाया है, जबकि इससे पहले उनकी जगह विनय चौधरी को टिकट दिया गया था. इसके साथ ही उन्नाव की ही भगवंतनगर सीट से अब बसपा ने बृज किशोर वर्मा पर दांव खेला है, जबकि इससे पहले पार्टी ने प्रेम सिंह चंदेल यहां से बीएसपी के प्रत्याशी थे.

Mayawati 2

 

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का खौफ! 24 घंटे में 4 हजार से अधिक केस, 28 की मौत

पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार

इस दौरान मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर. वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छेदिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी अचित नहीं है. बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं. इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023