UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने की 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर जारी राजनीतिक हलचल के बीच समाजवादी पार्टी ने मंगलवार रात को 39 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कई नेताओं का पत्ता काट दिया है, जबकि कई नए चेहरों पर भरोसा जताया है. गौरतलब है कि सपा ने इससे पहले सोमवार को 159 उम्मीदवारों की लिस्ट (Samajwadi party candidate list) जारी की थी. इस लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल थे.
अक्षय कुमार की “बच्चन पांडे” ओटीटी पर नहीं पहले सिनेमाघरों में होगी रिलीज
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 25, 2022
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जो 159 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, उसमें बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं था. जबकि रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को टिकट दिया है. पहली सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव का भी नाम है। अखिलेश करहल से, शिवपाल जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे। कैराना से नाहिद हसन और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है। चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है.
सपा ने पहली सूची में 31 मुस्लिमों पर भरोसा जताया है. इसके अलावा 15 यादव, 9 ब्राह्मण, 31 अनुसूचित जाति और 48 गैर-यादव पर भरोसा जताया है. छोटे दलों और दूसरे दल से आए लोगों को भी मौका दिया है.