UP Election: BSP ने जारी की 61 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

उत्तर प्रदेश के घोषित हो चुके विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर जारी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी यानी BSP ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. बीएसपी ने उम्मीदवारों की यह लिस्ट उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पांचवे चरण के लिए जारी की है. बीएसपी की इस लिस्ट में 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इन उम्मीदवारों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ सुल्तानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच श्रावस्ती और गोंडा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है.

 Corona: दिल्ली में फिर सामने आया कोरोना का डरावना चेहरा, एक दिन में 38 मौत

गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहे हैं

इस दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारत माता की सही में जय तभी होगी जब उसकी संतानें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से मुक्त सुखी व सम्पन्न होंगी, जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले वर्षों में लोगों के जीवन में तंगी व बदहाली बढ़ी है तथा गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहे हैं, यह घोर अनुचित. बजट को लेकर मायावती ने कहा कि मा. राष्ट्रपति जी का बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त संसद में अभिभाषण नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला. पहले कांग्रेस ने ’गरीबी हटाओे’ के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा व दुर्दशा लगातार जारी है, क्यों?

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने श्रीदेवी के ‘हवा हवाई’ गाने से लिया लुक, ‘टिकू वेड्स शेरू’ पहली झलक सामने आई

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सोशल मीडिया अभियान ने ब्राह्मणों की कथित मुठभेड़ हत्याओं, दलितों, अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और दलितों की मौत से संबंधित मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 मार्च आएंगे.

Exit mobile version