Corona: दिल्ली में फिर सामने आया कोरोना का डरावना चेहरा, एक दिन में 38 मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना वायरस का डरावना चेहरा सामने आया है. यहां एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 38 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 2779 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना से हुई इतनी मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैंं. स्वास्थ्य विभाग ने अभी भी लोगों से कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. हालांकि कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने अधिकांश पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है.

 अखिलेश के पास है करोड़ो की संपत्ति, फिर भी पत्नी से लाखों के कर्जदार…

क्या कहते हैं दिल्ली के आंकड़े-

 UP Election: 5 साल सत्ता से बाहर फिर भी इतनी हो गई अखिलेश यादव की संपत्ति

24 घंटे के दौरान 2,09,918 कोरोना मामले सामने आए

भारत की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 2,09,918 कोरोना मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 2.34 लाख से 10 प्रतिशत कम है. बीते 24 घंटे में 959 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह साझा किए। एक दिन में 959 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,95,050 तक पहुंच गई है. गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आने के बावजूद राज्य में बीते 24 घंटों में 30 लोगों की मौत चिंता का विषय बन गई है. अधिकारियों ने रविवार को कहा, सिर्फ 12 दिनों में मरने वालों की संख्या 260 से ज्यादा हो गई.  मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गई है. यह जानकारी उन्होने ट्वीटर के जरिए दी है.

Exit mobile version