स्पेशल इफेक्ट और वीएफएक्स का टीवी शोज में इस्तेमाल, कही उम्दा तो कहीं फीका

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपने आप में ही एक बड़ा उद्योग बन कर उभरा है। जहाँ पहले सिर्फ फिल्मों का बोलबाला होता था वही आप टीवी शोज़ भी बड़े पैमाने पर बनाए जाने लगे हैं। यही नहीं फिल्मों की तरह ही टीवी शोज में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ गया है। तो रामानंद सागर ने सबसे पहले विज़ुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल माइथोलॉजिकल सीरियल रामायण में किया था। लेकिन अब बहुत से शोज़ देखने को मिल जाते है जिनमें वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं। टीवी इंडस्ट्री में ऐसे शोज जिनमे इफेक्ट्स यूज़ किए गए हैं कुछ को तो दर्शकों ने सराहा है मगर कुछ को इन इफेक्ट्स की क्वालिटी उम्दा ना होने के कारण उन्हें नकार ही दिया है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शोज के बारे में  जिन्होंने वीएफएक्स को अपने कंटेंट का हिस्सा बनाया हुआ है।

नागिन  

कलर्स पर आने वाला ये सीरियल अपने पांच सीज़न पूरे कर चुका है और इसका छठा सीज़न शुरू होने वाला है। इच्छाधारी नागिन की कहानी वाला ये शो दर्शकों को खूब भाता है। शायद इसकी वजह यह भी हो सकती है कि हम सबने ही बचपन से इच्छाधारी नाग नागिन के बारे में पढ़ा और सुना है। एकता कपूर के इस सीरियल में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल कर शो को रोचक बनाने की कोशीश की है। इस स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये नागिन का इच्छाधारी नागिन में ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी दिखाया गया है। हालांकि इच्छाधारी नागिन के शरीर का निचला हिस्सा कुछ अटपटा सा लगता है फिर भी दर्शकों को ये सीरियल काफी पसंद आता है।

कर्मफल दाता शनि

कर्मफल दाता शनि कलर्स टीवी पर प्रसारित होता था। यह एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा टेलीविजन सीरीज थी। सीरीज की कहानी भगवान शनि के जीवन पर आधारित थी , जो अपने क्रोध के लिए जाने जाते हैं। उन्हें न्याय का देवता और राशि चक्र के सबसे शक्तिशाली ग्रह के रूप में सम्मानित किया जाता है। इसमें बेहतरीन वीएफएक्स के जरिए शो को एक आकर्षक रूप प्रदान किया गया था।

प्रेम या पहेली – चंद्रकांता

प्रेम या पहेली – चंद्रकांता एक भारतीय फैंटेसी शो बनाया गया था। यह शो देवकी नंदन खत्री चंद्रकांता के लोकप्रिय हिंदी उपन्यास पर आधारित है। इस शो में फर्स्ट-रेट वीएफएक्स की सहायता से शो को फैंटेसीलैंड जैसा दिखाने की कोशि‍श की गई थी। यह बात अलग है कि शो दर्शकों के बीच उतनी पकड़ नहीं बना पाया था। अब इसके पीछे वीएफएक्स इफेक्ट आया दर्शकों के जेहन में पुराने चंद्रकांता शो की यादें ये कहना थोड़ा मुश्किल है।

बालवीर

बाल वीर हरक्यूलिस-एस्क कहानी वाला एक शो, बालवीर अब तक के सबसे पेचीदा टीवी धारावाहिकों में से एक रहा है। भले ही इसकी स्टोरीलाइन इतनी रोचक नहीं थी लेकिन वीएफएक्स इफेक्ट के जरिए धारावाहिक को बेहतरीन बनाने की कोशीश की गई। हालांकि यह इफेक्ट भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे।

नज़र

इस शो के मेकर्स अपना आइडिया शायद दर्शकों को एक फैंटेसी के साथ हॉरर शो दिखाने का था। लेकिन ये शो ग्रीक पौराणिक कथाओं से प्रेरित ज्यादा दिखा। इस शो में दिखाए गए वीएफएक्स इफेक्ट से कभी डायन की सर से कई सांप जुड़े दिखाए गए तो कभी दो सिर वाले कैरेक्टर। इस फैंटेसी शो को देख कर कभी हँसी आती तो कभी दर्शक अपना सिर पकड़कर रह जाते।

Exit mobile version