विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर बढ़ा विवाद, विक्टर बनर्जी ने किया समर्थन। राष्ट्रपति से फिल्म की शांतिपूर्ण स्क्रीनिंग की अपील की।
विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ इन दिनों सुर्खियों में है। 16 अगस्त को इसके ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद और चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। यह फिल्म 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है और भारत के इतिहास के एक काले अध्याय को सामने लाने का प्रयास करती है।
जहां देशभर में फिल्म के समर्थन में आवाज़ें उठ रही हैं, वहीं विवादों ने भी जोर पकड़ लिया है। इसी कड़ी में बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्टर बनर्जी ने फिल्म के समर्थन में सामने आकर एक बड़ा बयान दिया है।
विक्टर बनर्जी ने ‘द बंगाल फाइल्स’ का किया समर्थन
बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने फिल्म के विरोध को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित होने दिया जाए। उनका मानना है कि अगर फिल्म को रोका गया या दबाया गया, तो यह कला की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को जानबूझकर रोका जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला को दबाते हैं, बल्कि लोगों को सच जानने और सोचने के अधिकार से भी वंचित करते हैं।”
कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च को रोका गया
ट्रेलर रिलीज के कुछ ही समय बाद कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रोके जाने की खबर सामने आई। इस घटना ने फिल्म को लेकर माहौल और भी संवेदनशील बना दिया है। माना जा रहा है कि राजनीतिक कारणों और फिल्म के विषय को लेकर कुछ समूहों में असंतोष है।
also read:- अनन्या पांडे पिंक लहंगे में अप्सरा बनकर रैंप पर उतरीं,…
क्या है ‘द बंगाल फाइल्स’?
‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रायोलॉजी’ की तीसरी और अंतिम कड़ी है। इससे पहले वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म 1946 में बंगाल में हुए साम्प्रदायिक दंगों और हिंसा की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे आज तक छिपाया गया या नजरअंदाज किया गया।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, और दर्शन कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे।
निर्माण अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी, और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि फिल्म को I Am Buddha Productions और तेज नारायण अग्रवाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
