रेनल हाइपरटेंशन क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और कंट्रोल करने के 5 असरदार उपाय

रेनल हाइपरटेंशन यानी किडनी से जुड़ा हाई ब्लड प्रेशर दिल और किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए 5 आसान और असरदार तरीके जिनसे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

रेनल हाइपरटेंशन यानी किडनी से जुड़ा हाई ब्लड प्रेशर, एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो समय रहते कंट्रोल न होने पर दिल की बीमारियों और किडनी फेलियर तक का कारण बन सकती है। यह समस्या तब होती है जब किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और इसका सीधा असर ब्लड प्रेशर पर पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रेनल हाइपरटेंशन को समय रहते कंट्रोल कर लिया जाए तो इसका प्रभाव काफी हद तक कम किया जा सकता है।

दिल्ली स्थित बीएलके मैक्स हॉस्पिटल के डॉ. भानु मिश्रा के अनुसार, नियमित जांच और जीवनशैली में बदलाव से इस स्थिति को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। आइए जानते हैं रेनल हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने के 5 ज़रूरी और असरदार कदम।

1. हेल्दी डाइट अपनाएं

Also Read: https://newz24india.com/should-vitamin-d-be-taken-with-milk-know-the-right-way-to-consume-vitamin-d/

2. नियमित व्यायाम करें

3. जरूरत पड़ने पर दवाइयों का सहारा लें

4. वजन नियंत्रण में रखें

5. नियमित मेडिकल चेकअप कराएं

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version