Kangana Ranaut ने जब एक्स आदित्य की बेटी को कर दिया था फिल्म से रिप्लेस, तो जरीना ने कहा- हम तो अब भी…

Kangana Ranaut: आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी सना को फिल्म से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था। इसके पीछे की उन्होंने पूरी कहानी भी बताई है।

Kangana Ranaut: आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के दो बच्चे हैं: सूरज पंचोली और सना पंचोली। हाल ही में जरीना ने एक इंटरव्यू में अपनी व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए। इंटरव्यू में जरीना ने यह भी बताया कि उनकी बेटी सना 2005 में शकलाका बूम बूम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उनके पति की पूर्व प्रेमिका कंगना रनौत ने उनकी जगह ले ली।

सना ने फिल्म क्यों नहीं की?

‘सना एक्टर नहीं बनना चाहती थीं,’ जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा। हम बोलते थे कर लो बेटा। वो बोलती थी नहीं मम्मा मुझे नहीं करना। पहले, वह कोई छोटा कपड़ा या स्लीवलेस टॉप नहीं पहनती थीं। उन्हें अगर छोड़ा लो नेक के कपड़े देते तो वह भाग कर वापस आ जातीं। वह अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकली। इसके बाद उनकी जगह किसी और को ले लिया गया। वह अभी भी वैसे कपड़े नहीं पहनती है। हम तो अब भी उस बारे में बात नहीं करते हैं।’

आदित्य उस समय कंगना से डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में कंगना ने आदित्य पर शारीरिक और मानसिक दुर्व्यवहार का केस दर्ज किया।

सना को नहीं अफसोस

साल 2013 में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सना ने बताया था कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है कि वह फिल्म नहीं कर पाईं। सना ने कहा था कि उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक्टिंग की पढ़ाई की है और वह रिएलिस्टिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

वहीं फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कंगना को फिल्म के लिए लगभग लॉक कर लिया था, लेकिन फिर वह कहीं चली गईं। उस दौरान फिर सुनील ने सना को फाइनल किया, लेकिन उनके साथ चीजें मैनेज नहीं हुई और फिर कंगना भी आ गईं तो फिर उनके साथ ही फिल्म की गई।

Exit mobile version