कौन हैं अंशिका पांडे? गुरु रंधावा के ‘अजूल’ म्यूजिक वीडियो से बनीं इंटरनेट सेंसेशन

गुरु रंधावा के गाने ‘अजूल’ से फेमस हुईं अंशिका पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जानिए उनकी उम्र, करियर, इंस्टाग्राम फैन फॉलोविंग और विवादों से जुड़ी हर जानकारी।

कौन हैं अंशिका पांडे: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक गुरु रंधावा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनका गाना नहीं, बल्कि उस गाने से मिली नई स्टार अंशिका पांडे भी हैं। उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘अजूल’ 6 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ और कुछ ही दिनों में इंटरनेट पर छा गया। इस गाने ने जितनी तेजी से लोकप्रियता हासिल की, उतनी ही तेजी से अंशिका पांडे का नाम भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

कौन हैं अंशिका पांडे? जानिए उनकी उम्र, बैकग्राउंड और सोशल मीडिया प्रोफाइल

अंशिका पांडे महज 20 साल की हैं और साल 2005 में जन्मी हैं। उन्होंने ‘अजूल’ गाने में एक स्कूल गर्ल की भूमिका निभाई है, जिसमें उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया।

उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि उन्हें डांस का बेहद शौक है। इंस्टाग्राम पर उनके 389K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह लगातार डांस रील्स और शॉर्ट वीडियो शेयर करती हैं। अंशिका का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर भी उन्हें अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलता है।

Also Read:- Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘रोमियो’ की शूटिंग हुई…

गुरु रंधावा के गाने ‘अजूल’ पर क्यों छिड़ा विवाद?

हालांकि ‘अजूल’ गाने की सफलता के साथ ही यह विवादों में भी आ गया। कुछ दर्शकों का कहना है कि इस गाने में टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया गया है। गाने में अंशिका पांडे एक स्कूल छात्रा का किरदार निभा रही हैं और गुरु रंधावा उनके बारे में शराब ब्रांड्स से तुलना करते नजर आते हैं।

इस कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। एक ओर जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिव फ्रीडम मानते हैं, वहीं कई इसे अनुचित और आपत्तिजनक बता रहे हैं।

‘अजूल’ की लोकप्रियता और वायरल ट्रेंड

गाना रिलीज़ होने के बाद कुछ ही दिनों में 47 मिलियन व्यूज पार कर गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस गाने पर लाखों यूज़र्स ने रील्स और शॉर्ट्स बनाए हैं। गाने की बीट्स, कोरियोग्राफी और अंशिका की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उसे खास बना दिया है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version