ट्रेंडिंगमनोरंजन

क्या कंगना रनौत करेंगी एकता कपूर के रियलिटी शो को होस्ट?

टीवी इंडस्ट्रीज की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर जल्द ही एक रियलिटी शो की घोषणा करने वाली है। आल्‍ट बालाजी की सोशल मीडिया टीम ने सोमवार को एक पोस्टर के जरिए रियलिटी शो की घोषणा की। वहीं कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के रियलिटी शो को होस्ट करने का पोस्ट किया और बाद में उसे डिलीट भी कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था ‘अपने पहले शो की मेजबानी करने जा रही है@ लेडी बॉस एकता कपूर के लिए’ । इससे कयास लगाया जा रहा है कि एकता कपूर के इस रियलिटी शो को कंगना होस्ट करने वाली है।

ऐक्टिंग में अपना एक मुकाम बना चुकी कंगना टीवी इंडस्ट्री में अपनी पारी खेलने को तैयार है। अब देखना यह है कि एक्टिंग में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुकी एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में पांव जमा पाएंगी या नहीं। वैसे तो कंगना के पोस्ट को देखकर लगा की वह अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड क्वीन कंगना और टीवी क्वीन एकता एक साथ दर्शकों के लिए क्या लाने वाली हैं ये तो शो की घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा।

ऐसा माना जा रहा है की ये भारत का अबतक का सबसे बड़ा रियलिटी शो होगा। एकता बड़े पैमाने पर बनने वाले भारत में सबसे बड़े रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है । ऐसा माना जा रहा है कि दर्शकों ने पहले कभी ऐसा शो नहीं देखा होगा। इस नॉन फिक्शन पेशकश में दर्शकों को एक्साइटमेंट और एनर्जी के साथ ड्रामा देखने को मिलेगा। आल्‍ट बालाजी के सोशल मीडिया टीम द्वारा रिलीज पोस्टर पर स्लोगन लिखा है, एकता आर कपूर सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की घोषणा करेंगी।

शो की डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, शो का कॉन्सेप्ट भी अब तक पता नहीं चला है। लेकिन वायरल रिपोर्ट की मानें तो ये शो एक अमेरिकी शो ‘टेम्प्टेशन आयलैंड’ पर बेस्ड है।

Related Articles

Back to top button