दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक विस्फोटक बैटिंग के माहिर खिलाड़ी को खरीदा है जो IPL में कप्तानी भी कर चुका है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा था। तब दिल्ली की टीम ने इसके लिए 14 करोड़ रुपए चुकाए थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना थी कि राहुल दिल्ली के कप्तान बनेंगे। राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। दिल्ली ने आरसीबी टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को ऑक्शन के दूसरे दिन खरीद लिया है। उन्हें 2 करोड़ रुपए मिले हैं। अब डु प्लेसिस के आते ही राहुल के कप्तान बनने की संभावना धूमिल पड़ती हुई नजर आ रही है।
आरसीबी टीम के लिए कर चुके कप्तानी
फॉफ डु प्लेसिस ने RCB की टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ जीता था। वह गेंदबाजी में अच्छी तरह से बदलाव करते हैं और कप्तानी में काफी समय का अनुभव है। अब तक, उन्होंने आरसीबी की टीम को 42 आईपीएल मुकाबलों में कप्तानी की है, 21 में जीत और 21 में हार। यानी, उन्होंने जितने मैचों में कप्तानी की है। उनमें से आधे में जीत मिली है। आईपीएल के अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं।
IPL में डु प्लेसिस ने 4571 रन बनाए
फॉफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी के अलावा ओपनिंग भी कर सकते हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनकी गिनती आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 4571 रन बनाए हैं, जिसमें 94 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
दिल्ली ने अभी तक नहीं जीता खिताब
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली ने ऑक्शन में फॉफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा और करुण नायर जैसे अनुभवी प्लेयर्स को खरीदा है।