Select Page

”Such a Boring Day”: शहनाज ने फिर यशराज के साथ मचाया धमाल, फैंस के बीच हो रही है वायरल

”Such a Boring Day”: शहनाज ने फिर यशराज के साथ मचाया धमाल, फैंस के बीच हो रही है वायरल

डायलॉग म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे को रसौड़े में कौन था, टॉमी कुत्ता जैसे वायरल वीडियोज के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर शहनाज गिल संग एक वीडियो बनाया है, जो बिग बॉस के दौरान की है। इस वीडियो में एक बार फिर शहनाज के डायलॉग को म्यूजिक फॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

वीडियो के अंतिम में शहनाज खुद आई नजर
तोड्डा कुत्ता टॉमी वीडियो के बाद फेमस यूट्यूबर और म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने अपने अंदाज में एक और वीडियो बनाया है। वह बिग बॉस 13 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल का एक और मैशअप लेकर आए हैं। लेकिन इस वीडियो में खास बात यह हैं कि शहनाज ने खुद यशराज के साथ मिलकर वीडियो को अपनी आवाज दी है। सच ए बोरिंग डे नाम के इस वीडियो की खास बात यह है कि इसके आखिर में शहनाज और यशराज दोनों ही डांस करते नजर आते हैं।

फैंस वीडियो को कर रहे हैं काफी पसंद
यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बोरिंग डे के नाम से बना ये वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। बिग बॉस 13 के वीडियो में शहनाज कहती दिख रही हैं, इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग। कोई बात नहीं करता मेरे से। प्यार नहीं करता कोई मेरे से। वहीं वीडियो में आरती सिंह की भी एक क्लिप है जिसमें वह कह रही हैं, पका रही है, जा रही है मैं बाहर। इसके बाद शहनाज कहती हैं, जा दफा हो जा। मर जाके बाहर। इसके बाद गाना शहनाज की आवाज के साथ लूप में डायलॉग जाता है। सच ए बोरिंग डे।

 

 

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023