बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बधाई दो’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की नई फिल्म बधाई दो लैवेंडर मैरिज कॉन्सेप्ट को दिखाती है. राजकुमार राव ज्यादातर कॉन्सपेचुअल मूवीज करना पसंद करते हैं. एक्टर ने अपने दम-खम पर इंडस्ट्री में पहचान बना ली है राजकुमार राव सिंपल लेकिन लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी इंडस्ट्री में बखूबी पहचाने जाते हैं.
see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार
राजकुमार राव ने कुछ समय पहले अपने लैविश और शानदार घर का टूर फैंस के लिए शेयर किया था. राजकुमार का होम टूर वीडियो एक पेंट ब्रैंड ने किया था. एक्टर का मुंबई में आलीशान डुपलेक्स फ्लैट है. राजकुमार राव ने बताया, घर ऐसा होना चाहिए जिसमें सुकून और शांति हो, एक्टर ने बताया उन्हें ज्यादा चमकीली चीजें पसंद बिल्कुल नहीं है, घर ऐसा होना चाहिए जहां से लौटने की इच्छा हो
राजकुमार राव ने अपने होम टूर वीडियो में बताया उन्हें लिविंग रूम में बैठकर कॉफी पीना पसंद है, जब वह अपने पर्सनल स्पेस में बोर हो जाते हैं तो लिविंग रूम में बैठकर कॉफी पीते हुए किताब पढ़ते हैं.
राजकुमार राव ने बताया आपको अपने घर को सजाते हुए रिस्क लेने से घबराना नहीं चाहिए. राजकुमार ने आगे बताया कि, इस घर को बनाने में उन्हें करीब दो साल लगे हैं, हर एक चीज को सोच-समझकर उन्हें चुना है. घर की दीवारों के रंग को लेकर भी उन्होंने काफी सोच-विचार कर फैसला लिया है.राजकुमार राव के घर की बालकनी भी एक्टर राजकुमार का पसंदीदा हिस्सा है. वहां उन्होंने गौतम बुद्ध की एक मूर्ति रखी है. एक्टर ने बताया वह थाइलैंड में घूम रहे थे, तब उन्हें वह मूर्ति दिखाई दी और उन्हें ऐसा लगा कि वह उन्हें पुकार रही है. राव ने बताया उनके डुप्लेक्स फ्लैट का ऊपरी हिस्सा मीटिंग्स और पार्टी के लिए है. नीचे वाला हिस्सा उनका प्राइवेट हिस्सा है, जहां वह बैठकर पढ़ते हैं और अपनी फैमिली के साथ गुज़ारना करते हैं