Select Page

YouTube ने अपनी मेटावर्स एंट्री का किया ऐलान, बढ़ेगा Youtubers की कमाई का जरिया

YouTube ने अपनी मेटावर्स एंट्री का किया ऐलान, बढ़ेगा Youtubers की कमाई का जरिया

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने पिछले गुरुवार को अपनी मेटावर्स एंट्री का ऐलान किया। यूट्यूब ने साल 2022 के अपने मेटावर्स प्लान को भी पेश किया जिसमें यह दावा किया गया है कि कंपनी ब्लॉकचेन बेस्ड नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) लेकर आने वाली है जो यूट्यूब के मौजूदा वीडियो सिस्टम से काफी अलग हो सकता है इसमें फ्रॉड की संभावना कम रहेगी और साथ ही यूजर्स को मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा। इस तरह यूट्यूब वीडियो और गेमिंग कंटेंट को डिजिटल आर्ट मार्केट में उतार रहा है।
बात को अगर सरल शब्दों में समझा जाए तो ब्लॉक चेन बेस्ड एनएफटी टेक्नोलॉजी के जरिए यूट्यूब पर अब वीडियो बनाने वाले यूजर्स अपने यूनिक वीडियोस. फोटो और आर्टवर्क को पेश कर पाएंगे। जहां से कोई भी यूजर उस यूट्यूब वीडियो को खरीद और बेच भी पाएगा, इससे अब कंटेंट क्रिएटर्स को एक मोटी कमाई होने की संभावना बढ़ रही है। आपको बता दें कि हाल के ही दिनों में NDT बेस्ड सिंगल डिजिटल आर्ट वर्क को लाखों करोड़ों रुपए में बेचा गया।
बात करें एनएफटी की तो यह एक क्रिप्टो टोकन है, एक तरीके के डिजिटल एसेट मतलब अगर आपके किसी यूनिक आर्ट वर्क को बनाया है तो उसकी एक कीमत है, जिसके बदले आपको नॉनफंक्शनल टोकन मिलेगा इसनॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) की मदद से आप डिजिटल वर्ल्ड में किसी भी पेंटिंग, ऑडियो, वीडियो या किसी पोस्टर को खरीद सकते हैं और इसके साथ ही अपना कंटेंट बेचकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
facebook ने कुछ दिनों पहले ही मेटावर्स की दुनिया को एक्सप्लोर करने का ऐलान किया था जिसके बाद यूट्यूब में भी मेटावर्स में एंट्री करने का बड़ा ऐलान पिछले महीने यूट्यूब के द्वारा कहा गया था वो Web3 टेक्नोलॉजी जैसे नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) पर काम कर रहे हैं जिससे वीडियो क्लिप्स डिजिटल sx8 को ब्लॉकचेन बेस्ट रिकॉर्ड के तौर पर शुरू किया जा सकेगा इसके साथ ही यूट्यूब में एनएफटी बनाने का भी ऐलान किया जहां यूट्यूब मेटावर्स पर काम कर रहा है एक बार दुनिया होगी जहां लोग अवतार के तौर पर आपस में संवाद स्थापित कर पाएंगे।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023