पंजाब: कांग्रेस का घोषणापत्र- एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह

पंजाब में जारी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अपना घोषणापत्र ऐसे समय लेकर आई है, जब पंजाब में मतदान के केवल दो ही दिन शेष बचे हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 1100 रुपए प्रतिमाह, एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और हर साल गैस के आठ सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाने का भी वादा किया है ताकि माफिया राज को खत्म किया जा सके.

पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने घोषणापत्र जारी करते हुए कि अगर पार्टी दोबारा सत्ता में आती किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का खरीदेगी. सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा राहुल गांधी के दृष्टिकोण को दर्शाता है. घोषणापत्र जारी करते हुए सिद्धू ने कहा कि समुद्र शांत होने पर कोई भी पायलट हो सकता है, लेकिन जब तूफान आता है, तो हमें विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने में सक्षम होना चाहिए। यही इस घोषणापत्र का उद्देश्य है.

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं, बच्चों और युवाओं का भी ध्यान रखने का प्रयास किया है. यही वजह है कि घोषणापत्र में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा और राज्य के लोगों के लिए 170 सेवाओं को ऑनलाइन लाने की भी बात की गई है. कांग्रेस के घोषणापत्र में पंजाब मॉडल के तहत युवाओं, कौशल और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए लिस्टेट किया था.

Exit mobile version