उत्तर प्रदेशराज्य

बरेली जिला: हाथ से राखी उतरवाई, कलावा काटा… कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों के साथ दादागीरी

बरेली जिले में एक कॉन्वेंट स्कूल की दादागिरी देखने को मिली. स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल ने बच्चों के हाथ से राखी उतरवा दी और कलावा भी कटवा दिया. प्रिंसिपल ने बच्चों से यहा कि स्कूल में ये सब पहनकर मत आया करिए.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक कॉन्वेंट स्कूल ने बच्चों को रक्षाबंधन मनाने से रोक दिया. मामला बुधवार का है. स्कूल के बच्चे हाथ में राखी और कलावा बांधकर पहुंचे थे. जब यह प्रिंसिपल और शिक्षकों ने यह देखा तो उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने हाथ से कलावा और राखी उतारिए. इस पर बच्चों ने राखी और कलावा को उतार दिया. जब इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को हुई तो वह स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. संगठन के लोगों ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की.

दरअसल, मामला आंवला तहसील क्षेत्र के भामोरा रोड स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल है. इस बार रक्षाबंधन कहीं पर 30 अगस्त को मनाया गया तो कहीं पर 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. बीते बुधवार को बरेली के कॉन्वेंट स्कूल में कुछ बच्चे राखी बांधकर पहुंचे थे. जब प्रिंसिपल और शिक्षकों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने बच्चों से राखी उतरवा दी और हाथ में बंधा कलावा भी कटवा दिया. किसी तरह इस बात की जानकारी बच्चों के परिजनों को हो गई. आनन-फानन में परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

हमारे fb प्रोफाइल पेज को फॉलो करें

Facebook :-https://www.facebook.com/newz24india

Related Articles

Back to top button
Share This
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज