ट्रेंडिंगभारतस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटों में 1लाख 49 हजार नए कोरोना केस दर्ज, नए मामलों में आई गिरावट

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Corona 19) महामारी के केस कल की तुलना में आज कम हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 नए मामलें सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हुई. कल की तुलना में आज कोरोना वायरस के 13 % केस कम आए हैं. कल 1 लाख 72 हजार 433 केस थे. देश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate)अब 9.27 % है. आईये जाने देश में कोरोना की ताजा स्थिति…

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों (Active cases) की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55 पहुँच गई है. आंकड़ों के अनुसार, कल 2 लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए, जिसके बाद से अब तक कुल 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

आपको बता दें कि कर्नाटक राज्य में पिछले 24 घंटों में 16 हजार 436 नए मामले सामने आए है व 44 हजार 819 मरीज़ ठीक भी हुए है. वहीं पिछले 24 घंटों 60 मरीज़ों की मौत भी हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों (Active cases) की संख्या एक लाख 48 हजार 800 है. केरल में बीते 24 घंटों में 42 हजार 677 नए मामले सामने आ चुके है और एक हजार 144 मरीज़ ठीक हुए बै. यहां बीते 24 घंटों में 37 मरीज़ों की मौत हुई.

केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या कुल 3 लाख 69 हजार 73 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 11 हजार 666 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है, जिसके बाद कल तक देश में 73 करोड़ 58 लाख 4 हजार 280 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 168 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. कल 55 लाख 58 हजार 760 खुराक दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 168 करोड़ 47 लाख 16 हजार 68 खुराक पूरी हो चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button