वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। प्रत्येक राशि का स्वामी ग्रह होता है ग्रहों की चाल से ही राशिफल का आकलन किया जाता है 10 फरवरी 2022 को गुरुवार है हिंदू पंचांग के मुताबिक 10 फरवरी को माघ महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की सुबह 11:08 तक है उसके बाद दशमी तिथि शुरू हो जाएगी सूर्य धनु राशि पर योग वैधृति करण तैतिल और गर माघ महीना है। बहुत से लोग गुरुवार का उपवास भी रखते हैं गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा उपासना के लिए समर्पित होता है गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केले के पेड़ के नीचे रखकर उनकी पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु समेत माता लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाते हैं।
मेष राशि–आज के दिन इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलने की संभावना है कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकते कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे मीठे खाने-पीने के प्रति रुझान बढ़ेगा खर्चों में अधिकता आएगी एवं आय भी कम हो सकती है वृष राशि– मन में उतार-चढ़ाव के भाव निरंतर आते जाते रहेंगे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। नौकरी के कार्यक्षेत्र में पूर्ण ध्यान दें। धन की स्थिति में सुधार होने की संभावना है इनके मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। रहन-सहन कष्ट में हो सकते हैं ।
मिथुन राशि– मानसिक परेशानियां रहेंगी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है शैक्षिक कार्यों में भी सुखद परिणाम मिलने की संभावना है नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा इस राशि के जातकों को वाहन की प्राप्ति हो सकती है धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है मन भी इनका कुछ अशांत रहेगा ।
कर्क राशि– आत्मविश्वास से आज यह जातक परिपूर्ण रहेंगे आज इन्हे संयत रहने की जरूरत है कारोबार में विस्तार के लिए निवेश भी कर सकते हैं परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा हो सकती है लेकिन यात्रा के समय सतर्क रहने की जरूरत है जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं मित्रों का सहयोग मिलेगा बातचीत में सही रहे वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है।
कन्या राशि– इस राशि के जातकों के वाहन सुख में वृद्धि होगी किसी मित्र के सहयोग से नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं किसी दूसरे स्थान पर भी यात्रा के योग बन रहे है। परिवार में आपसी मनमुटाव होने की स्थिति बन रही है।
तुला राशि –इस राशि के जातकों को आज से कार्य में सफलता मिलेगी कारोबार में भी लाभ के अवसर प्राप्त होंगे जिनका पारिवारिक जीवन सुखमय लेकिन इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है आशा निराशा के भाव आज इनके रहेंगे भवन एवं संपत्ति के रखरखाव पर खर्च भी कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि– इसके जातकों का आज मन अशांत रहेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार आने की संभावना शिकारियों पर ध्यान दें भौतिक सुखों में भी वृद्धि मिल सकती हैं लेकिन जीवन साथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं ।
See also–https://newz24india.com/use-of-special-effects-and-vfx-in-tv-shows-sometimes-better-and-sometimes-faded/
धनु राशि– कुछ पुराने मित्रों से आज उनकी भेंट हो सकती है नौकरी में कार्य क्षेत्र में बदलाव की संभावना बन गई है कुछ कठिनाइयां भी आ सकती हैं आय में वृद्धि होगी आत्मविश्वास में कमी आएगी। नौकरी में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।
मकर राशि–इस राशि के जातकों की आज मानसिक शांति रहेगी।परिवार में धार्मिक कार्य भी हो सकते है। कार्य पर ध्यान देने की जरूरत है मित्रों का सहयोग मिलेगा क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचने की कोशिश करें खर्चों की अधिकता से परेशान रहेंगे।
See also–https://newz24india.com/mukesh-ambani-overtakes-gautam-adani-to-become-asias-richest/
कुंभ राशि–इस राशि के जातकों को संयत रहने की जरूरत है परिवार के साथ किसी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है माता से धन प्राप्त हो सकते हैं सेहत का ध्यान रखें नौकरी में पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं।
मीन राशि–इस राशि के जातकों का आज मन अशांत रहेगा शैक्षिक कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है परिवार का सहयोग मिलेगा कारोबार में आय में बढ़ोतरी होगी मित्रों का भी सहयोग मिलेगा मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे।