सुबह 11 बजे तक पड़े 20.03 % वोट, कई जगहों पर EVM खराब होने से मतदान पड़ा धीमा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। मतदान आज शाम 6:00 बजे तक चलेगा, प्रथम चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत,बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है,
शुरुआती 4 घंटों यानी सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हुए. सबसे अधिक शामली मे 22.83 फीसदी तो सबसे कम मतदान अलीगढ़ मे 17.91 फीसदी रहा.

शामली- 22.83 %
मुजप्फरनगर- 22.65 %
मेरठ- 18.54 %
मथुरा- 20.73 %
हापुड- 22.80 %
गाजियाबााद- 18.24 %
गौतमबुद्धनगर- 19.23 %
बुलंदशहर- 21.62 %
बागपत- 22.30 %
अलीगढ- 17.91 %
आगरा- 20.30 % पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा संदीप सिंह सुरेश राणा अतुल गर्ग कपिल देव अग्रवाल और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होना है पहले चरण के चुनाव में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं जिसमें 1.24 करोड़ पुरुष 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल होने वाले हैं..
मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अर्चना गौतम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर गाड़ियों पर झंडे लगाकर फील्ड में घूमने का आरोप लगाया अर्चना ने आगे कहा कि यह मेरा पहला चुनाव है इसलिए मैं थोड़ी नर्वस हूं लेकिन यकीन है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं महिला होने के नाते एक घर परिवार के साथ ही विधानसभा भी संभालोगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को गरीब समझा और आटा, दाल- चावल देकर जिम्मेदारियों से मुक्ति पाने की कोशिश की !

ये भी पढ़ें : गंगूबाई काठियावाड़ी का नया गाना ‘ढोलिदा’ हुआ रिलीज, सफेद पोशाक में सजी दिखी ‘आलिया भट्ट’
मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि आज मतदान समय से शुरू हो गए थे लेकिन मशीन की खराबी की जानकारी मिलने से उसे सही कराया गया पुलिस प्रशासन अपनी जगह तैनात है अभी तक 9% मतदान की सूचना मिली है और हम उम्मीद करते हैं कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की हो जाएगी
प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान के लिए पहुंची, उन्होंने बताया कि मैंने क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी ने कृष्णानगर पहुंचकर मतदान किया लेकिन स्वयं जयंत चौधरी वोट डालने नहीं जाएंगे वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता है राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जा पाएंगे

Exit mobile version