विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी: खेल स्टेडियम का टेंडर जारी, कन्वेंशन सेंटर की बनेगी डीपीआर
अजमेर शहर की विकास योजनाओं को आकार देने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने लगातार दूसरे दिन विभिन्न योजनाओं के लिए मॉनिटरिंग बैठक की। इसमें एडीए, नगर निगम एवं अन्य विभागों की कई योजनाओं पर प्रक्रिया को गति देने की सहमति बनी। वहीं एडीए की विभिन्न योजनाओं की भी गति तेज हो गई। माकड़वाली चौराहा स्थित फल सब्जी मंडी को शुरू करने के लिए जल्द ही उच्च स्तर पर प्रयास होंगे। साथ ही खेल स्टेडियम निर्माण के टेंडर तथा कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर के लिए आदेश जारी कर दिए गए है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती नित्या के. एवं नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में कई योजनाओं को गति देने और उच्च स्तर पर चर्चा कर कार्यवाही करने की सहमति बनी। जल्द ही यह कार्य धरातल पर दिखाई देंगे।
also read:- राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला: रोजगार, निवेश और प्रवासी राजस्थानियों के लिए नई नीतियां लागू
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि माकड़वाली रोड़ स्थित फल एवं सब्जी मंडी को शीघ्र शुरू करवाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों एवं खुदरा विक्रेताओं को आसानी हो सके। इसके लिए शीघ्र ही उच्च स्तर पर चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आनासागर एवं वरूण सागर में मिट्टी निकालने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सिंचाई विभाग को भेजने के निर्देश दिए ताकि दोनों जलस्त्रोंतों को और अधिक गहरा किया जा सके।
श्री वासुदेव देवनानी ने वरूण सागर व चौरसियावास तालाब का सौन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य, शास्त्री नगर रोड़ का चौडाईकरण, अजमेर शहर की ड्रेनेज सुधार की डीपीआर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
खेल स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर जारी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को समीक्षा के दौरान एडीए को निर्देश दिए थे कि खेल स्टेडियम निर्माण की कार्यवाही तेज की जाए। इन निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्द डीपीआर की जाएगी।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
