UP Election: BSP ने 12 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कइयों का टिकट कटा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेेकर जारी सियासी घमासान के बीच बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने आज यानी बुधवार को 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. BSP ने पहले चरण के उम्मीदवारों की इस लिस्ट से कई पुराने नेताओं का पत्ता काट दिया है. जबकि पार्टी ने इस बार नए लोगों पर दांव लगाया है. मुजफ्फरनगर की खतौली सीट की अगर बात करें तो बीएसपी ने माजिद सिद्दीकी को टिकट न देकर करतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि गाजियाबाद से सुरेश बंसल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह केके शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. ऐसा ही कुछ हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से भी देखने को मिला है. यहां मोहम्मद आरिफ की जगह मदन चौहान बीएसपी के प्रत्याशी होंगे.Image

Punjab: सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ कैश और सोना, पड़ सकती है IT विभाग की रेड 

आपको बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 66वें जन्मदिन पर पहले चरण की 58 में 53 उम्मींदवारों की सूची जारी की. साथ ही सत्ता में वापस आने का दावा भी किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेरे जन्मदिन को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. मेरे जन्मदिन को जनकल्याणकारी के रूप में आज सभी लोग मना रहे हैं.

 Republic day: सुरक्षा के चलते आम जनता के लिए बंद रहेगा लाल किला

बसपा प्रमुख मायावती ने 66वें जन्मदिन पर आयोजित लखनऊ में शनिवार को कार्यक्रम में दल-बदल कानून को कड़ा बनाने की भी मांग की। इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा को सत्ता में वापसी का पूरी उम्मीद है. पिछले कामकाज के आधार पर जनता हमें जिताएगी, विरोधी हमें सत्ता में आने से रोकने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता उनके इन हथकंडों को समझ चुकी है.

Exit mobile version