वसुंधरा राजे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, सियासी हलचल तेज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। वसुंधरा राजे भी हाल में उनसे मिली थीं। इन बैठकों से राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। इससे दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भागवत से मुलाकात की थी। इन बैक-टू-बैक बैठकों को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर तेज हो गया है।

जोधपुर में 20 मिनट की बंद कमरे में मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के लाल सागर स्थित डिफेंस एकेडमी में संघ प्रमुख से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। शाम 4:30 बजे पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 5:15 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

दो दिन में दूसरी बार जोधपुर दौरे पर मुख्यमंत्री

यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिन में जोधपुर का दूसरा दौरा था। इससे पहले वे गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा की अगवानी के बाद सीधे लौट गए थे। इससे यह स्पष्ट है कि जोधपुर दौरे को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

also read: RPSC भर्ती 2025: कृषि शिक्षक के 500 पदों पर आवेदन…

अमित शाह से प्लेन के अंदर हुई थी चर्चा

कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह जब जयपुर एयरपोर्ट पर रुके थे, तब भजनलाल शर्मा उनसे प्लेन के अंदर मिले थे। करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक के बाद से ही मुख्यमंत्री की बढ़ती सक्रियता पर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है।

वसुंधरा राजे भी हुईं सक्रिय, संघ से नजदीकी की चर्चा

दो दिन पहले वसुंधरा राजे भी जैसलमेर और जोधपुर दौरे पर थीं। उन्होंने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से संबंधित बैठक की थी, जिससे राजनीतिक समीकरणों को लेकर नए कयास लगाए जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा गुट को भी तवज्जो दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे को संघ के नजदीक माना जा रहा है।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version