उत्तर प्रदेश ‘भारत डीप टेक 2025’ के केंद्र में: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IIT कानपुर में ‘भारत डीप टेक 2025’ सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डीप टेक इनोवेशन सेंटर बनाने का ऐलान किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर में आयोजित भारत के पहले राष्ट्रीय डीप टेक सम्मेलन “भारत डीप टेक 2025” के भव्य शुभारंभ के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में देश का अगुवा बनेगा और ‘भारत डीप टेक 2025’ की दिशा में यूपी तेजी से आगे बढ़ेगा।

सम्मेलन का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक और बायोसाइंसेज जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर था। सीएम योगी ने डीप टेक इनोवेशन केंद्र के रूप में IIT कानपुर को विकसित करने की घोषणा की, जिससे यह देश का प्रमुख डीप टेक हब बन जाएगा।

also read: इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025: यूपी में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब, बढ़ेंगे रोजगार

सम्मेलन में डीप टेक पॉलिसी 2035, देश का पहला डीप टेक एक्सेलेरेटर और भारत का पहला AI को-पायलट लॉन्च किया गया। ये पहल न केवल महानगरों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवा और स्टार्टअप्स भी इस तकनीकी क्रांति का लाभ उठाएंगे।

गौतमबुद्ध नगर जिले में डीप टेक इनोवेशन केंद्र के लिए भूमि आवंटित की गई है। इस सम्मेलन में DRDO, ISRO, MEITY, DAC और 200 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों तथा उद्योग जगत के नेता शामिल हुए। उम्मीद है कि इस पहल से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे भारत में हाई-टेक निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि IIT कानपुर के पास वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने की पूरी क्षमता है। DRDO और ISRO के सहयोग से यूपी भारत को तकनीकी नवाचार और विकास की नई दिशा देगा।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version