चुनाव आते ही धर्म की बात शुरू कर देती है BJP : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 )  के दो चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरे चरण के लिए कल यानी 20 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में शेष चार चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और जुमलेबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra )ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आपको सशक्त करने का काम नहीं कर रही है। जब चुनाव आता है तो वह आपके सामने धर्म की बातें शुरू कर देती हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपके ज़ज्बात उभरेंगे। आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे.

नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के बड़े-बड़े विज्ञापन

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सड़कों पर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, ये विज्ञापन हज़ारों करोड़ रुपए के हैं। अगर वही पैसे आपको सशक्त करने के लिए इस्तेमाल होते तो कितनी तरक़्की हो जाती. इससे पहले प्रियंका गांधी ने पंजाब में कहा कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। पंजाबियत सेवा है।

रायबरेली सीट के दो दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार से रायबरेली सीट के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रायबरेली दौरे के दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. कांग्रेस पार्टी के अनुसार पहले दिन प्रियंका गांधी जोहवा शर्की, गुरबक्शगंज, कोरांव और डलमऊ में नुक्कड़ सभा करेंगी.

Exit mobile version