बीएसएल ग्लोबल समिट 2025: मध्य प्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

बीएसएल ग्लोबल समिट 2025 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाने का विजन रखा। महिला रोजगार, सिंगल विंडो परमिशन और ईको-फ्रेंडली फैक्ट्रियों पर जोर।

बीएसएल ग्लोबल समिट 2025 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी दिल्ली से उद्योग जगत को बड़ा संदेश दिया। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाने का संकल्प अब जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने उद्योगपतियों से सीधे संवाद करते हुए कहा – “आप बताइए, हम पूरा करेंगे।”

31 जुलाई को आयोजित इस ग्लोबल समिट में मुख्यमंत्री यादव ने ‘मेक इन एमपी’ और ‘मेड इन एमपी’ के विजन को दोहराया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सिर्फ उद्योग को आमंत्रित नहीं कर रही, बल्कि हर कदम पर सहयोग भी कर रही है।

टेक्सटाइल के क्षेत्र में एमपी की नई पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश अब केवल कपास उत्पादक राज्य नहीं, बल्कि ‘खेत से कपड़े तक’ की पूरी वैल्यू चेन विकसित कर चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य जैविक कपास उत्पादन में अग्रणी है और यहां GOTS सर्टिफाइड कृषक समूह सक्रिय हैं। इससे टेक्सटाइल कंपनियों को उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा माल स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगा।

 महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को मिलेगा लाभ

सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के लिए रोजगार को प्राथमिकता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई कंपनी महिला वर्कर्स को रोजगार देती है, तो सरकार प्रति महिला ₹6,000 तक की सहायता 10 वर्षों तक देगी। इससे महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी।

also read:- सीएम मोहन यादव ने जताई सेना और प्रशासन की प्रशंसा,…

उद्योगों के लिए आसान प्रक्रियाएं, डिजिटल परमिशन सिस्टम

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले उद्योग शुरू करने के लिए 29 अनुमतियां लेनी होती थीं, अब इसे घटाकर 10 कर दिया गया है। इसके अलावा, सिंगल विंडो सिस्टम से ऑनलाइन अनुमोदन और 30 दिनों में परमिशन की गारंटी दी जा रही है।

ईको-फ्रेंडली फैक्ट्रियों पर विशेष फोकस

सीएम यादव ने बताया कि सरकार टेक्सटाइल उद्योग को केवल विस्तार नहीं, बल्कि सस्टेनेबल तरीके से विकसित करना चाहती है। सरकार की प्राथमिकता: जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा, श्रम सुधार, जैविक उत्पादन, ESG (Environmental, Social & Governance) के मूल्यों को अपनाना

उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक

समिट के दौरान सीएम ने वॉलमार्ट समेत कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन संवाद किया। उन्होंने सभी को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार निवेशकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।

सीएम यादव का बयान

“मध्य प्रदेश अब उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल राज्य बन रहा है। हमने कपास से रेडीमेड गारमेंट तक की पूरी प्रक्रिया को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर उद्योगों को आसान, सुलभ और लाभकारी माहौल दिया है।”

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version