शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर MDA ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के बाद भूमाफिया फरार, स्थानीयों को प्रशासन से नई उम्मीद।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों पर मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) ने शामली में एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के पास की गई, जहां अवैध प्लॉटिंग की शिकायत स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल द्वारा स्वयं मुख्यमंत्री से की गई थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद प्रशासन जागा
स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अवैध कॉलोनी की जानकारी दी। इस शिकायत के बाद MDA की कुंभकर्णी नींद टूटी और शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने दो बुलडोजर और भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की।
बुलडोजर कार्रवाई से भूमाफिया फरार
जैसे ही MDA की टीम थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में पहुंची, भूमाफिया मौके से फरार हो गए। बुलडोजर ने कॉलोनी के अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान PAC और भारी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया।
पहले भी हो चुकी थी चेतावनी, फिर भी नहीं माने भूमाफिया
MDA अधिकारियों के अनुसार, इस कॉलोनी पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी थी। नक्शा पास कराने का आवेदन दिया गया था, जो स्क्रूटनी में फेल हो गया। इसके बावजूद अवैध प्लॉटिंग और निर्माण जारी रहा। सीएम के सख्त रुख के बाद अब कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
शामली में फैला है अवैध कॉलोनियों का जाल
शामली में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल तेजी से फैलता जा रहा है। स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि इसके पीछे विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है। अब तक की अधिकांश कार्रवाइयां केवल ध्वस्तीकरण तक सीमित रही हैं, जिससे भूमाफिया बेखौफ होकर निर्माण कार्य करते आ रहे हैं।
स्थानीय जनता को सीएम से नई उम्मीद
सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद की गई इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में भरोसा जगा है। स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह कार्रवाई एक मिसाल है, जिससे भूमाफियाओं के हौसले पस्त होंगे और आमजन को राहत मिलेगी।”
For More English News: http://newz24india.in
